पटना:दानापुर इलाके में इन दिनों रंगदारों की चांदी ही चांदी है. दानापुर के पास गंगा नदी में पीपा पुल पार करने के लिए नाव संचालकों को रंगदारी देनी पड़ती है. ये रंगदारी महीने का 2.5 लाख रुपये तक होता है.
बता दें कि पीपा पुल पार करने के लिए प्रत्येक नाव को 5 सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक प्रतिदिन देना पड़ता है. ये रंगदारी पीपा पुल के ठेकेदार के पास जमा करवाया जाता है. ये कई महीनों से चल रहा है. गंगा नदी में प्रतिदिन 3 सौ 5 सौ नाव पीपा पुल पार करती है.
पीपापुल पार करने के लिए कतार में खड़ी नाव ये भी पढ़ें:- रोहतास: अवैध बालू डंपिंग में बड़ी कार्रवाई, 100 हाईवा बालू जब्त
रंगदारी नहीं देने पर पुल पार करने नहीं दिया जाता
नाव संचालकों ने बताया कि नाव को पीपापुल पार करने के लिए पुल के ड्रम को दूरी पर लगाया जाता है. इसके लिए पुल के ठेकेदार रंगदारी वसूलते हैं. लेकिन जब पैसा नहीं दिया जाता है तो नाव को पुल नहीं पार करने दिया जाता है.
बालू का अवैध कारोबार
इतना ही नहीं ये सभी नाव बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हुए होते हैं. बालू कारोबारी मनेर के हल्दी छपरा से लेकर दीघा घाट तक बालू का सप्लाई करते हैं.