पटना:जिले के मनेर में एक बार फिर नाव दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. मामला मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम घाट का है. बताया जा रहा है की बालू लदा नाव गंगा के तेज धार के कारण पलट गया. इस नाव पर कुल 18 लोग सवार थे. नाव पर सवार 16 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया पर 2 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
16 नाविकों को किया गया रेस्क्यू
गुरुवार को भी कोइलवर से बालू लेकर 18 मजदूरों से भरी ओवरलोडेड नाव जैसे ही हल्दी छपरा संगम घाट पर पहुंची दूसरी तरफ से आ रही नाव से टकरा गई. नाव की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओवरलोडेड नाव गंगा में समाती चली गई.
दो मजदूर अब भी लापता
मजदूरों ने अपने आप को बचाने के लिए नाव पर से बालू भी फेंकना शुरू किया पर फिर भी नाव डूबती रही. बाद में वहां से गुजर रहे चार अन्य नावों की मदद से 16 मजदूरों को तत्काल रेस्क्यू किया गया, लेकिन दो मजदूर अब भी लापता हैं.
मनेर में एक बार फिर नाव हुई दुर्घटनाग्रस्त नाविकों से ली मामले की जानकारी
लापता मजदूरों की पहचान मनेर के जीवराखन टोला निवासी अजय कुमार और महिनावां निवासी रामेश्वर राय के रूप में की गई है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. गौरतलब है कि चार दिन पहले भी उसी जगह पर दो नावों की टक्कर हुई थी, जिसमें 18 लोगों को बचाया गया था और उस घटना में भी 2 लोग अब भी लापता हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.