पटना:राजधानी से सटे मनेर प्रखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गंगा नदी की तेज लहरों में दो नाव की आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर से एक नाव गंगा में समा गई. नाव पर कुल 19 लोग सवार थे जिसमें से 16 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. वहीं, 3 लोग लापता हैं.
मामला मनेर के हल्दी छपरा संगम का है. जहां गंगा और सोन नदी का मिलन होता है. बताया जा रहा है कि सोन नदी से बालू निकासी कर मनेर के हल्दी छपरा गांव की एक नाव गंगा होते हुए मनेर की तरफ आ रही थी. नाव बालू से ओवरलोड थी और उस पर कुल 19 मजदूर सवार थे. जैसे ही नाव सोन और गंगा के संगम के पास पहुंची, तेज धार होने के कारण वो अपना संतुलन खो बैठी और सामने से आ रही दूसरी नाव से टकरा गई. बालू से ओवरलोड होने के कारण देखते ही देखते नाव गंगा में समा गई.
नाविकों ने बचाई 16 की जान...
भिड़ंत के बाद नाव पर सवार सभी लोग डूबने लगे. तभी दूसरी नाव पर सवार कुछ लोगों और नाविकों ने तत्काल गंगा में कूदकर 16 लोगों को तो बचा लिया. वहीं, तीन लोग लापता हो गए. लापता हुए मजदूरों की पहचान रामप्रीत राय, विकास कुमार और सुमन कुमार के रूप में हुई है. तीनों हल्दी छपरा गांव के ही बताए जा रहे हैं. इस दुर्घाटना की सूचना पर मनेर सीओ संजय झा तत्काल अपने दल बल के साथ हल्दी छपरा घाट पहुंचे और बचाए गए सभी लोगों से पूछताछ की.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल NDRF को दी गई सूचना- सीओ
सीओ ने बताया कि तीन लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम जो मूर्ति विसर्जन कराने के कार्य में कार्यरत हैं, उसे भी सूचना दे दी गई है. एनडीआरएफ के आते ही सर्च अभियान में तेजी लाई जाएगी. गंगा में लापता तीनों लोगों के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.