पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोर्डिंग पास ऐप की सुविधा का शुभारंभ कुछ दिन पहले ही पटना जंक्शन पर किया था. जिसके बाद यह सुविधा पटना से खुलने वाली 3 ट्रेनों में शुरू की गई है. सप्ताह में 3 दिन चलने वाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस, सप्ताह में 1 दिन चलने वाली वास्कोडिगामा ट्रेन और रोजाना चलने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट गौरतलब है कि इन ट्रेनों के जनरल बोगी के गेट पर टीटी मौजूद रहते हैं. यहां, यात्रियों को बोर्डिंग पास दिया जाता हैं. ट्रेन का जनरल कोच नंबर और सीट नंबर यात्रियों को अलाट किया जाता है. स्टेशन निदेशक निलेश कुमार ने बताया कि बोर्डिंग पास बनवाने के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की लाइनें लगती थी. वहीं, नेट स्लो होने पर परेशानी बढ़ जाती थी और कार्य भी बाधित हो जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
पटना-कोटा एक्सप्रेस का सबसे अच्छा रिस्पांस
इन समस्याओं को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने टिकट काउंटर नंबर 17 को बोर्डिंग पास के लिए रिजर्व कर दिया है. इस सुविधा की शुरुआत होने के बाद लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने बताया कि रोजाना 350 से 400 बोर्डिंग पास बन रहे हैं. सबसे अच्छा रिस्पांस पटना-कोटा एक्सप्रेस में मिला है. लोग इस सुविधा की सराहना कर रहे हैं.
नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक प्लेटफॉर्म पर भीड़ से मिल रही निजात
उन्होंने बताया कि वीकली ट्रेन में नेट की थोड़ी समस्या हुई. इस कारण बोर्डिंग पास को 17 नंबर काउंटर पर शिफ्ट किया गया. इससे लोगों के बीच जबरदस्त फायदा हुआ है. प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ की समस्या से निजात मिल रही है, दूसरी तरफ यात्रियों को जनरल बोगी में सीट भी अलॉट हो रही है.