बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: IGIMS में बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक, हेल्थ मिनिस्टर ने की निदेशक के कार्यों की सराहना

संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में डॉक्टरों ने एक सुर में आईजीएमएस के निदेशक के कार्यों की सराहना की. सभी ने कहा कि पिछले 5 साल में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कई नई सुविधाएं उपलब्ध हुई है.

आईजीआईएमएस में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक

By

Published : Aug 22, 2019, 3:28 PM IST

पटना: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक हुई. इस बैठक में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हिस्सा लिया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, आईजीआईएमएस के निदेशक एनके विश्वास और मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल सहित बोर्ड ऑफ गवर्नर के दर्जनों डॉक्टर मौजूद थे.

बैठक में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य


संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में डॉक्टरों ने एक सुर में आईजीआईएमएस के निदेशक के कार्यों की सराहना की. सभी ने कहा कि पिछले 5 साल में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कई नई सुविधाएं उपलब्ध हुई है. नई सुविधाओं की उपल्बधता में सबसे बड़ा योगदान आईजीएमएस के डायरेक्टर का है.

आईजीआईएमएस में बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक

स्वास्थ्य मंत्री ने कार्य की समीक्षा की
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में आयुर्विज्ञान संस्थान की बैठक हुई. इस बैठक में मंगल पांडे ने संस्थान के विकास कार्यों की समीक्षा की. बता दें कि आईजीआईएमएस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. नए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स बनाने कि चर्चा भी इसी बैठक में हुई.

आईजीआईएमएस में बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक

इनका क्या है कहना
बोर्ड ऑफ गवर्नर के सदस्य डॉ अमरकांत झा अमर ने कहा कि संभवत बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की आखिरी बैठक होगी. उन्होंने कही कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सभी सदस्यों ने हमेशा निदेशक का सहयोग किया है. इस सामूहिक सहयोग से ही संस्थान में सुविधाएं बढ़ी हैं. जिस से राज्य की जनता को अस्पताल में काफी सुविधाएं मिल रही है. उन्होंने इन सभी कार्यों का श्रेय आईजीआईएमएस के निदेशक को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details