बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षकों के नियोजन शेड्यूल में किया गया बदलाव, 9 नवंबर तक हो सकता है आवेदन

शिक्षा विभाग के नये बदलाव के अनुसार सभी जिलों को 9 अक्टूबर तक रोस्टर जारी करना है. प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए 9 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

By

Published : Oct 4, 2019, 9:21 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 8:03 AM IST

लिस्ट.

पटना: भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है. इससे लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन शेड्यूल में बदलाव किया है. अब 9 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं.

शिक्षा विभाग के नये बदलाव के अनुसार सभी जिलों को 9 अक्टूबर तक रोस्टर जारी करना है. 10 अक्टूबर इसका प्रकाशन सभी नियोजन इकाई को करना होगा. इसके साथ ही अब आवेदन 9 नवंबर तक की जा सकती है. नियोजन समिति 26 नवंबर तक मेधा सूची अनुमोदन करेगी. 29 नवंबर को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

शिक्षकों के नियोजन शेड्यूल में बदलाव पर एक रिपोर्ट

शेड्यूल में बदलाव
वहीं,13 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. आपत्तियों का निराकरण 20 दिसंबर तक किया जाएगा. मेधा सूची का आखिरी प्रकाशन 21 दिसंबर को होगा. नियोजन इकाई 16 जनवरी तक मेधा सूची को सार्वजनिक करेगी. 20 जनवरी से 25 जनवरी के बीच मेधा सूची में सफल आवेदकों को अपने प्रमाण पत्र पेश करने होंगे. इसके साथ नियोजन पत्र 29 जनवरी को बांटे जाएंगे.

Last Updated : Oct 5, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details