बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर BMP जवान बेहोश, इलाज के लिए भेजा गया PMCH - बिहार बंद आज

पटना में बंद के दौरान (Bihar Bandh Today) डाकबंगला चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात एक बीएमपी के जवान बेहोश हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच भेजा गया. पढ़ें पूरी खबर....

बीएमपी जवान बेहोश
बीएमपी जवान बेहोश

By

Published : Jan 28, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 1:22 PM IST

पटनाःबंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर उस वक्त अफरा-तफरा मच गई, जब ड्यूटी के दौरान एक बीएमपी जवान बेहोश (BMP Jawan Unconscious On Duty In Patna) होकर गिर गए. आनन फानन में उन्हें तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की मार्मिक अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'

दरअसल आज बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला चौराहा को पूरी तरह से जाम कर रखा है. जन अधिकार पार्टी और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन के दौरान वहां तैनात जवान राम कुमार मुरमू (BMP Jawan Ram Kumar Murmu) बेहोश हो गए और गिर कर घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा गया.

बीएमपी जवान राम कुमार मुरमू डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन के दौरान सुबह से ही तैनात थे. इसी बीच वो हंगामे के दौरान बेहोश हो गए. बताया जाता है कि पटना में बड़ी संख्या में जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि कि कानून व्यवस्था बनी रहे.

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के रिजल्ट में धांधली को लेकर शुक्रवार को पूरा बिहार बंद (Bihar Bandh) है. छात्र संगठन सहित कई दलों ने इस बंद का समर्थन किया है. वहीं, जन अधिकार पार्टी (JAP Protest In Patna) के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक स्टूडेंट्स के रिजल्ट में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. वहीं, बंद का असर सुबह से ही राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में दिखने लगा है. बेली रोड, अशोक राज पथ, बोरिंग रोड, राजा बाजार, खाजपुरा, शेखपुरा सहित इलाके में दुकानें बंद हैं. सड़कों पर पुलिस प्रशासन को छोड़कर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Bandh Today : सड़क पर उतरे छात्र संगठन.. कई जगहों पर की आगजनी.. यातायात ठप

कई छात्र संगठनों की ओर से आयोजित बिहार बंद को राजद सहित कई राजनीतिक दलों की ओर से समर्थन प्राप्त है. बंद के दौरान तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए ज्यादातर दुकानों को बंद रखा गया है. वहीं बंद के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 28, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details