पटना: राजधानी में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला दानापुर का है. जहां वार्ड नंबर 39 के जजेस कॉलनी में एक बीएमपी जवान में कोरोना संक्रमण पाया गया है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पटना में BMP जवान कोरोना संक्रमित, इलाके में दहशत का माहौल - जजेज कॉलनी रोड
राजधानी पटना में बीएमपी जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने फिलहाल पूरे इलाके में गश्त कर रहा है. लगभग पूरा इलाका दहशत के माहौल में है.
![पटना में BMP जवान कोरोना संक्रमित, इलाके में दहशत का माहौल patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7185706-880-7185706-1589381172123.jpg)
patna
प्रशासन ने जवान को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं,जवान के परिवार को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, वार्ड पार्षद पति राकेश गोप ने बताया कि नगर परिषद कोरोना वायरस को लेकर छिड़काव तो किया जाता है. लेकिन वे महज वो खानापूर्ति है. देखने वाला कोई नहीं है.
बिहार में 932 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस पैर पसारता जा रहा है. कुल आंकड़े की बात करे तो अभी तक प्रदेश में 932 कोरोना सक्रमित मामले मिल चुके हैं. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है.
Last Updated : May 13, 2020, 11:17 PM IST