बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown के बीच जरूरतमंदों के लिए आगे आए BMP-1 गोरखा बटालियन के जवान, बांटा राशन - कोविड 19 न्यूज

देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है. इससे निपटने के लिए बीएमपी-1 गोरखा बटालियन ने राहत सामग्री का वितरण शुरू किया है.

गोरखा बटालियन बांट रहे खाद्य सामग्री
गोरखा बटालियन बांट रहे खाद्य सामग्री

By

Published : Apr 6, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:37 PM IST

पटना: देश में बढ़ती महामारी और कोरोना वायरस के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए बिहार मिलिट्री पुलिस के जवान आगे आए हैं. उन्होंने गरीब, मजदूर और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण शुरू किया है. बीएमपी के तमाम सिपाही आपस में चंदा इकट्ठा कर जरूरतमंदों का पेट भर रहे हैं.

BMP-1 गोरखा बटालियन

दरअसल, पटना एयरपोर्ट एरिया में स्थित बीएमपी-1 के पीछे स्लम बस्तियां हैं. जहां कई दैनिक मजदूर अपने परिवार के साथ रहते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान इनकी कठिनाइयों को देखते हुए बिहार बटालिय- 1 के जवानों ने इस पहल की शुरुआत की है. जवानों ने आपस में चंदा करके उन दैनिक मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट बांटना शुरू कर दिया है. ऐसा करके वे रोजाना लगभग 200 लोगों का पेट भर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

सभी को मिलकर करना होगा संघर्ष

बिहार बटालियन-1 पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन पौडेल ने कहा कि इस विपदा में सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा. बीएमपी के जवान वही कर रहे हैं. इस समय असहाय और बेघर लोगों की सहायता करनी चाहिए. इसी को देखते हुए जवानों ने यह कार्य शुरू किया है और जब तक लॉक डाउन की स्थिति रहेगी तब तक हम लोग यह खाद्य सामग्री वितरण का कार्य निरंतर करते रहेंगे.

गोरखा बटालियन बांट रहे खाद्य सामग्री
Last Updated : Apr 6, 2020, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details