पटना: राजधानी पटना को महानगर ( Metropolitan) के रूप में विकसित करने की योजना तैयार हो रही है. मास्टर प्लान 2031 (Patna Master Plan 2031) के अनुसार पटना महानगर क्षेत्र को 14 जून में बांटकर हर जोन के लिए अलग योजना बनाई जाएगी. जिसमें उस क्षेत्र विशेष की भूमि का इस्तेमाल विभिन्न तरह के बाजार, व्यवसाय , परिवहन और रोजगार आदि के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : सीएम नीतीश का निर्देश- राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तरह हो मोइनुल हक स्टेडियम का निर्माण
ये पूरी योजना नगर विकास एवं आवास विभाग की है. जिसके लिए विभाग ने एजेंसियों को आमंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक पटना महानगर क्षेत्र के तहत बिहटा से दनियावां तक का इलाका आएगा. जिसमें कुल 1167 किलोमीटर का इलाका होगा. इसमें 6 नगर निकाय- पटना नगर निगम, दानापुर नगर परिषद, फुलवारी नगर परिषद, मनेर नगर पंचायत, खगोल नगर परिषद और फतुहा नगर पंचायत शामिल हैं. इन्हें 5 भागों में बांटकर 14 जोन बनाए जाएंगे. अगले 6 महीने में पटना महानगर क्षेत्र के विकास का खाका तैयार कर लिया जाएगा.
पटना महानगर मास्टर प्लान में बिहटा और नौबतपुर का इलाका शामिल होगा. सबसे बड़े भाग कुल 1167.44 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में सबसे बड़ा इलाका बिहटा का होगा जो 130.33 किलोमीटर होगा. इसके बाद नौबतपुर 115.66 किलोमीटर और फिर मनेर 92.84 किलोमीटर के साथ अलग जोन होगा. पटना सेंट्रल का क्षेत्रफल 75.09 किलोमीटर होगा.