बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दो पक्षों में खूनी भिड़ंत, एक महिला समेत तीन घायल - three injured including a woman

पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरिंग रोड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
दो पक्षों में खूनी भिड़ंत.

By

Published : Sep 27, 2020, 7:54 AM IST

पटना: राजधानी के एसके पूरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में संपत्ति विवाद को लेकर खूनी भिड़ंत हो गई. इस पूरे मामले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड की बताई जा रही है. यहां बीच सड़क पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

एक महिला समेत तीन लोगों का फटा सिर
दरअसल सम्पति विवाद को लेकर सत्यनाराण सिंह और अशोक सिंह का एक पक्ष तो राकेश सिंह और मुकेश सिंह का दूसरा पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते पहला पक्ष दूसरे पक्ष पर भारी पड़ गया. यह पूरी घटना बोरिंग रोड में बची सड़क पर ही घंटो चली दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और इस पूरी घटना में एक महिला समेत तीन लोगों का सिर फट गया है.

थानाध्यक्ष बयान देने से बचते नजर आए
इस पूरे प्रकरण में सबसे खास बात यह रही कि एसके पूरी थाना और के पुलिस पोस्ट से महज कुछ दूरी पर हो रहे इस मारपीट के बाद भी आधे घंटे तक पुलिस एक्टिव नहीं हुई. इस पूरे मामले की जानकारी देने से भी एसके पूरी थानाध्यक्ष बचते नजर आए और देर रात तक इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा नहीं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details