बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः PM मोदी के जन्मदिन पर BJP कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन - Deputy cm Sushil Kumar Modi

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी गरीब परिवार में जन्म लिए, यही कारण है कि उनकी योजनाओं के केंद्र के गरीब रहते हैं. कोरोना काल में भी बिहार के गरीबों के लिए उन्होंने कई योजनाएं लाई हैं.

p
p

By

Published : Sep 17, 2020, 3:32 PM IST

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.

कार्यक्रम में शामिल उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और अन्य

सुशील मोदी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि पीएम मोदी गरीब घर में पैदा हुए. यही कारण है कि वह गरीबों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनकी योजनाओं के केंद्र में गरीब ही होते हैं. कोरोना काल में उन्होंने बिहार के करोड़ों गरीब परिवारों को राशन देने की योजना लाई. जिसके तहत नवंबर तक गरीबों को राशन मिलने वाला है. केंद्र सरकार ने 13000 करोड़ से ज्यादा रुपए गरीबों के खाते में डाले हैं.

पेश है रिपोर्ट

गरीब मरीजों के बीच डोनेट किया जाएगा बल्ड
वहीं, रक्तदान शिविर के आयोजक और चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना काल होने की वजह से मरीजों को रक्त के लिए परेशान होना पड़ रहा है. इस लिए पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन किया गया. गरीब मरीजों के बीच इस बल्ड को डोनेट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details