पटना(बिहटा):जिले के बिहटा में मौर्या मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड मैन्युफैक्चरिंग द्वारा प्रथमा ब्लड सेंटर, पटना के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मौर्या मोटर्स के सीईओ नीरज कुमार त्रिवेदी, एचआर मैनेजर पंकज कुमार त्रिवेदी, प्रथमा ब्लड सेंटर के स्टेट कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह बघेल एवं डॉ. नीरज ने दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर के उद्घाटन के बाद सबसे पहले मौर्य मोटर्स के सीईओ नीरज कुमार त्रिवेदी ने रक्तदान किया. इसके बाद मौर्य मोटर्स के तमाम कर्मचारियों सहित 50 लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया.