बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में लगाया गया रक्तदान शिविर, 50 लोगों ने लिया भाग - Blood donation camp in bihta

बिहटा में मौर्या मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड मैन्युफैक्चरिंग की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें प्रथमा ब्लड सेंटर, पटना सहयोगी के रूप में रहे. शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया. सभी को प्रमाण पत्र भी दिए गए.

patna
patna

By

Published : Feb 6, 2021, 5:31 PM IST

पटना(बिहटा):जिले के बिहटा में मौर्या मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड मैन्युफैक्चरिंग द्वारा प्रथमा ब्लड सेंटर, पटना के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मौर्या मोटर्स के सीईओ नीरज कुमार त्रिवेदी, एचआर मैनेजर पंकज कुमार त्रिवेदी, प्रथमा ब्लड सेंटर के स्टेट कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह बघेल एवं डॉ. नीरज ने दीप प्रज्वलित कर किया.

शिविर के उद्घाटन के बाद सबसे पहले मौर्य मोटर्स के सीईओ नीरज कुमार त्रिवेदी ने रक्तदान किया. इसके बाद मौर्य मोटर्स के तमाम कर्मचारियों सहित 50 लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया.

ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर: खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, दबे मजदूर को निकालने की कोशिश

'इस तरह के आयोजन से जरूरतमंद मरीजों को रक्त पहुंचाया जाता है. मौर्या टाटा मोटर्स लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते आई है. ताकि जरूरतमंदों को समय रहते रक्त उपलब्ध हो जाए और उनका जीवन बचाया जा सके.' - नीरज कुमार त्रिवेदी, सीईओ, मौर्या टाटा मोटर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details