पटना (मसौढ़ी):बिहार में खाद की किल्लत (Fertilizer Shortage In Bihar) की खबर इन दिनों कई जिलों से आ रही है.पटना के ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर खाद की कमी है. इन सबके बीच मसौढ़ी के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि मसौढ़ी प्रखंड में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता (Availability of manure in Masaurhi) है. जिसको लेकर कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वह धैर्य रखें और घबराए नहीं, समय पर सभी को खाद मिलेगा.
ये भी पढ़ें:सुपौल में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मसौढ़ी इलाके में खेतों में इन दिनों रबी और दलहन-तिलहन की बुआई शुरू हो गई है. लगातार खाद की किल्लत को लेकर किसानों का हंगामा चल रहा है. ऐसे में किसानों के बीच एक अच्छी खबर है. यहां 4205 बैग यूरिया और 2422 बैग डीएपी खाद पहुंच गई है. जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों को कहा जा रहा है कि अब उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है.