पटनाः5 दिनों से गायब मसौढ़ी प्रखंड के कृषि अधिकारी अजय कुमार का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने रविवार को उनका शव धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेब नगर में मोरहर नदी के पास जमीन के अंदर से बरामद किया है. पॉकेट में रखे आई कार्ड से उनकी पहचान की गई.
18 जनवरी से थे गायब
दरअसल, अजय कुमार 18 जनवरी से गायब थे. वह मसौढ़ी में जमीन खरीदना चाह रहे थे. उसी सिलसिले में किसान सेवा केंद्र के बीज वितरक के बेटे गोलू कुमार से उनका संपर्क हुआ था. वह गोलू के साथ जमीन देखने गए थे. उसके बाद लौटकर घर नहीं आए. अगले दिन उनकी पत्नी ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराई.
आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद
उसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई. जांच के दौरान शक के आधार पर गोलू का गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि जमीन खरीदवाने के लिए अजय कुमार ने उसे 7 लाख रुपये दिए थे. लेकिन वह जमीन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा था. इसी लिए कुछ लोगों के साथ मिलकर अजय कुमार की हत्या कर दी. उसने बताया कि अजय कुमार के सिर पर खुरपी से वार कर उनकी हत्या की गई. उसके बाद जमीन खोदकर शव दफना दिया गया. गोलू के ही निशानदाही पर अजय का शव बरामद किया गया.