बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर दी गई बीएलओ को ट्रेनिंग, दर्ज 18546 दोहरी प्रविष्टि को सुधारने की चुनौती - अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजु कुमार

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में त्रुटी उजागर (Error In Voter List) हुई है. जिसके बाद वोटर लिस्ट में सुधार के लिए ट्रेनिंग देकर इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

BLO को दी गई ट्रेनिंग
BLO को दी गई ट्रेनिंग

By

Published : Jan 20, 2022, 7:51 PM IST

पटनाः राजधानी से सटे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 18 हजार 546 दोहरी प्रविष्टि और एक समान चेहरे वाले दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज होने वाले मतदाताओं का खुलासा हुआ है. जिसको लेकर मसौढ़ी प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद आनन-फानन में सभी बीएलओ की बैठक बुलाई गई. अब इसे ठीक करने के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण (Training For Voter List Correction In Masaurhi) दिया जा रहा है कि वैसे मतदाता जिनकी एक मतदान केंद्र पर एक समान फोटो लगी है और दो पते भी हैं, उन्हें कैसे डिलीट किया जाए.


ये भी पढ़ेंःबिहार में जल्द होगा शराबबंदी कानून में संशोधन, संगठित अपराध की श्रेणी में आएगा तस्करी और बिक्री

वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में 2 जगहों पर नाम दर्ज है और 1 मतदाता के चेहरे वाले दो मतदान केंद्रों पर उनके नाम दर्ज हैं. वैसे 18546 मतदाताओं का सूची सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है. इसे लेकर मसौढ़ी के सभी विधानसभा बीएलओ को प्रशिक्षण देकर वैसे मतदाताओं को का नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ेंःजहरीली शराब से मौत पर लोजपा(R) का सवाल- नींद में क्यों है सरकार? जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक

इस सिलसिले में अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजु कुमार ने बताया कि वैसे मतदाता जिसका मतदाता सूची में 2 जगहों पर नाम दर्ज है, उसके अलावा एक ही फोटो लगे दो मतदान केंद्रों पर उसका नाम और पता है, उन्हें चिन्हित कर मतदाताओं के सामने उनका नाम को डिलीट करना है.

वहीं, आम मतदाताओं से अपील भी की गई है कि वैसे मतदाता जिनका विधानसभा क्षेत्र में दो जगहों पर नाम है, वह स्वयं से ही एक जगह अपने नाम को कटवा लें. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें प्रशिक्षण देते हुए नाम को विलोपन करने का प्रशिक्षण दिया गया. मसौढ़ी प्रखंड के अंतर्गत शहीद संजय सिंह सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में मसौढ़ी विधानसभा के सभी बीएलओ शामिल हुए और ट्रेनिंग ली.

ये भी पढ़ें:नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details