बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : कारगिल चौक पर दृष्टिहीन छात्रों ने किया प्रदर्शन, पेंशन देने की मांग - Aditya Narayan Tiwari

दृष्टिहीन छात्रों का कहना था कि हमलोगों को सालाना 6500 रुपये पेंशन मिलता था. विभाग ने इसे बंद कर दिया है. जिसे अविलंब चालू किया जाए. संघ के सचिव आदित्य नारायण तिवारी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार हमारी मांगो पर विचार करें और हमारी पेंशन की राशि को बढ़ाए.

Patna
Patna

By

Published : Nov 26, 2019, 5:20 PM IST

पटना: विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होते ही विभिन्न मांगों को लेकर कई संघों द्वारा राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन जारी है. वहीं, राट्रीय दृष्टिहीन संघ के बैनर तले सैकड़ों ब्लाइंड छात्रों ने अपनी मांग को लेकर कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया.

राट्रीय दृष्टिहीन संघ के बैनर तले प्रदर्शन

दृष्टिहीन छात्रों का कहना था कि हमलोगों को सालाना 6500 रुपये पेंशन मिलता था. विभाग ने इसे बंद कर दिया है. जिसे अविलंब चालू किया जाए. संघ के सचिव आदित्य नारायण तिवारी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार हमारी मांगो पर विचार करें और हमारी पेंशन की राशि को बढ़ाए.

दृष्टिहीन दिव्यांगों का प्रदर्शन

आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग
आदित्य नारायण तिवारी ने कहा कि दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था है. उस कोटे को सरकार सभी वेकैंसी में लागू कर उसे भरे. बता दें कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के बैनर तले हो रहा यह प्रदर्शन कारगिल चौक से जेपी गोलंबर तक जैसे ही पहुंची. पुलिस ने इसे आगे बढ़ने से रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details