बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव के बाद न्यू पटना में नहीं हो रहा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, बीमारी की बढ़ी आशंका - न्यू पटना दानापुर इलाके

स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल इस प्रकार के जलजमाव की समस्या आ जाती है. जिसके चलते इलाके में बीमारी फैलती है. लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता है.

जलजमाव

By

Published : Oct 16, 2019, 4:00 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:35 PM IST

पटना: राजधानी के न्यू पटना इलाके में कुछ दिन पहले आई बाढ़ और बरसात के पानी के चलते जलजमाव हो गया था. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि अब धीरे-धीरे जलजमाव का पानी घट रहा है. लेकिन बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि जलजमाव का पानी घटने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग सही तरीके से नहीं किया जा रहा है.

स्थानीय निवासी

नहीं चलाई गई फॉगिंग मशीन
स्थानीय लोगों का कहना है कि कमिश्नर ने आदेश भी किया है कि हर घर और हर गली में ब्लीचिंग पाउडर और एंटी डेंगू का छिड़काव किया जाएगा. लेकिन नगर परिषद कमिश्नर के आदेश को भी अनदेखा कर रही हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों ने बताया कि सड़कों पर कहीं-कहीं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तो हुआ है. लेकिन फॉगिंग मशीन इलाके में एक भी दिन नहीं चलाई गई है.

न्यू पटना इलाके में नहीं हो रहा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

हर साल होती जलजमाव की समस्या
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल इस प्रकार के जलजमाव की समस्या आ जाती है. जिसके चलते इलाके में बीमारी फैलती है. लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details