बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के धनरूआ में BDO और CO ने गरीबों के बीच बांटे कंबल, DM ने निर्देश पर पंचायतों में भी होगा वितरण - Patna BDO And CO

Blankets Distribution In Patna: राजधानी पटना के धनरूआ में बीडीओ और सीओ ने सड़कों पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल वितरण किया है. उन्होंने रात में प्लेटफॉर्म पर सोने वाले लोगों के बीच जाकर भी जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे हैं.

Blankets Distribution In Patna
पटना के धनरूआ में BDO और CO ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 8:35 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के धनरूआ में डीएम के निर्देश पर बीडीओ और सीओ ने कंबल वितरणकिया है. उन्होंने फुटपाथ पर सोने वाले और चौक चौराहे पर मौजूद गरीबों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना और कंबल वितरण किया है. इसके साथ ही उन्होंने आसपास के कई और इलाकों में जाकर कंबल वितरण किया है.

गरीबों के बीच कंबल बांटे: मिली जानकारी के अनुसार, डीएम के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों में गरीबों असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से शुरू हो गई है. ऐसे में धनरूआ में बीडीओ और सीओ ने गरीबों के बीच कंबल बांटे. मौके पर प्रखंड के सभी पदाधिकारी शामिल रहे. वहीं, अंचलाधिकारी ने सभी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था शुरू करवाई.

DM के आदेश पर कंबल वितरण: पटना DM के आदेश पर सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं. इस आलोक में शनिवार को धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने विकास मित्र के जरिए चिन्हित किए गए गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.

"डीएम के निर्देश पर शनिवार से गरीबों के बीच कंबल का वितरण शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक पंचायत के टोला सेवक और विकास मित्रों को यह जिम्मेदारी दी गई है. वह अपने-अपने पंचायत में गरीबों के घरों को चिन्हित करें. साथ ही उनके बीच जाकर कंबल का वितरण करें." - सीमा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनरूआ

ठंड का सितम रहेगा जारी: बता दें कि बिहार के कई जिलों में अभी इसी तरह से ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग की माने, तो इस तरह के हालात अभी कुछ दिनों के लिए और बने रहेंगे. वहीं देश के कई और राज्यों में बर्फबारी के कारण ही ठंडी पछुआ हवा चल रही है. जिसका असर बिहार के मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़े- Masaurhi News : सर्द रात में सड़कों पर निकले SDM, ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details