पटना: बिहार की राजधानी पटना के धनरूआ में डीएम के निर्देश पर बीडीओ और सीओ ने कंबल वितरणकिया है. उन्होंने फुटपाथ पर सोने वाले और चौक चौराहे पर मौजूद गरीबों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना और कंबल वितरण किया है. इसके साथ ही उन्होंने आसपास के कई और इलाकों में जाकर कंबल वितरण किया है.
गरीबों के बीच कंबल बांटे: मिली जानकारी के अनुसार, डीएम के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों में गरीबों असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से शुरू हो गई है. ऐसे में धनरूआ में बीडीओ और सीओ ने गरीबों के बीच कंबल बांटे. मौके पर प्रखंड के सभी पदाधिकारी शामिल रहे. वहीं, अंचलाधिकारी ने सभी चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था शुरू करवाई.
DM के आदेश पर कंबल वितरण: पटना DM के आदेश पर सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं. इस आलोक में शनिवार को धनरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने विकास मित्र के जरिए चिन्हित किए गए गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.