बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने बांटा कंबल, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी रहे मौजूद - BJP women workers distributed blankets

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने गरीब महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे.

बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने बांटा कंबल
बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने बांटा कंबल

By

Published : Dec 26, 2020, 7:53 PM IST

पटनाःबीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने गरीब महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे. मौके पर पटना की झुग्गी झोपड़ियों से आई महिलाओं को प्रदेश मंत्री सजल झा और पूनम शर्मा ने कंबल वितरित किया.

व्यस्तता के कारण कंबल अभी तक नहीं बंट पाया थाःप्रदेश मंत्री पूनम शर्मा

बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने बांटा कंबल

कंबल वितरण के दौरान प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के दिन अत्याधिक कार्यक्रम होने के कारण हमलोग गरीबो के बीच कम्बल नहीं बांट पाए थे. आज अटल बिहारी जी को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ हमलोग झुग्गी झोपड़ी से आईं गरीब महिलाओं के बीच कम्बल वितरित कर रहें हैं. हमारी पार्टी लगातार गरीबों की चिंता करती है.

देखें रिपोर्ट

महिला कार्यकर्ताओं ने कंबल के लिए इकट्ठा किया था पैसा
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने पैसा जुटाकर कंबल वितरण करने का काम किया है. निश्चित तौर पर ठंड का मौसम है. जो गरीब महिलाएं जरूरतमंद हैं. ऐसे गरीबों के बीच ठंड के महीने में ज्यादा से ज्यादा कम्बल बांटने का काम महिला कार्यकर्ता करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details