दानापुर:भारतीय रेलवे की कोरोना को देखते हुए नई पहल देखने को मिली है. जहां, रेलवे ने दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर हेल्थ केयर का दुकान खोल दिया है है. जहां, अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्री कम्बल, तकिया, बेडशीट खरीदकर एसी बोगी में इस्तेमाल कर सकते हैं और आराम से सफर करने के बाद उसे फेंक सकते हैं.
दानापुर स्टेशन पर यूज़ एंड थ्रो कंबल, तकिया और बेडशीट की खोली गई शॉप, रेलवे की पहल से यात्रियों को राहत - indian railway
दानापुर स्टेशन पर कोरोना को देखते हुए हेल्थ केयर की दुकान खोली गयी है. इस दुकान में कोरोना को देखते हुए कम्बल , बेडशीट, तकिया रेडीमेट मिल रहा है. भारतीय रेल ने कोरोना वायरस से बचने के लिये सैनेटाइज कम्बल, तकिया, बेडसीट, मास्क, सेनेटाइजर की दानापुर स्टेशन पर दुकान खोल दिया है.
300 रुपये में उपलब्ध है कम्बल
यह कम्बल, तकिया,बेडशीट पूरी तरह कोरोना वायरस से सुरक्षित और सेफ्टी बनाया गया है. वहीं, कम्बल 300 रुपया में उपलब्ध है जिसे आप सफर करने के दौरान स्टेशन पर हेल्थ केयर दुकान से खरीद सकते हैं.
यात्रियों की सुविधा के लिये आसानी से उपलब्ध
सबसे बड़ी बात है कि ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों को AC बोगी में रेलवे ने कम्बल,बेडशीट,तकिया को कोरोना काल में हटा दिया गया था. जिसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिये आसानी से स्टेशन पर रेडीमेड व्यवस्था कर रखा है.