पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna News) में खाद की कालाबाजारी का मामला लगातार देखने को मिल (Fertilizer Crisis In Patna) रही है. बिहटा प्रखंड में इन दिनों क्षेत्र के विभिन्न किसान खाद केंद्र पर खाद न मिलने के कारण परेशान हैं. जिससे किसानों का हंगामा देखने को मिल रहा है. प्रखंड के गुलटेरा बाजार स्थित प्रधानमंत्री समृद्धि किसान (PM Samrddhi Kisaan kendr) केंद्र पर खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों का साफ तौर पर आरोप है कि सुबह से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन एक भी बोरा खाद नहीं मिला है.
ये भी पढे़ं-Fertilizer Crisis in Araria: ठंड में घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिलती खाद, किसान परेशान
'दुकान में खाद का बोरा भरा हुआ है और दुकानदार अंदर ही बिचौलियों के जरिए खाद की कालाबाजारी कर रहा है. पिछले कई दिनों से खाद लेने के लिए प्रखंड के विभिन्न गांव से हम किसान लोग इस कड़ाके की ठंड में पहुंच रहे हैं लेकिन एक भी बोरा खाद नसीब नहीं हो रहा है.'- आक्रोशित किसान
खाद नहीं मिलने से किसान परेशान :खाद के लिएलाइन में लगे स्थानीय किसान शिव कुमार का साफतौर पर आरोप है कि सुबह से खाद खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन बिचौलियों के कारण खाद समय पर नहीं मिल पा रही है. कई केंद्र पर तो एक बोरा खाद लेने में 500 रुपए देना पड़ रहा है. लेकिन सरकार जो मूल्य तय की है, उस दाम पर प्रखंड के कई केंद्र पर खाद नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण ये हंगामा हो रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहटा प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान कृषक केंद्र पर भी यूरिया खाद खरीदने को लेकर सुबह से हंगामा देखने को मिला. लेकिन अब बिस्कोमान केंद्र में भी यूरिया खाद की किल्लत होने लगी है. जिसके कारण किसान अन्य केंद्रों पर खाद खरीदने के लिए जा रहे हैं.