पटना: लॉकडाउन में सरकार की ओर से गरीबों को पीडीएस दुकानों से राशन दिए जा रहे हैं. लेकिन अब यहां भी कालाबजारी शुरू हो चुकी है. नौबतपुर के बड़ी टेंगरैला गांव में पीडीएस दुकान में चावल की कालाबाजारी हो रही है. लाभुकों ने पीडीएस दुकानदार उदय पासवान को 20 बोरी चावल की कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ा है.
राशन की कालाबाजारी करते PDS दुकानदार को ग्रामीणों ने पकड़ा - चावल की कालाबाजारी
सरकारी आदेश के बाद भी पीडीएस दुकानदार राशन की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पटना के नौबतपुर में स्थानीय लोगों ने पीडीएस दुकानदार को रंगे हाथ चावल की हेराफेरी करते पाया है.
पीडीएस दुकानदार उदय पासवान की ओर से चावल की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए नौबतपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रणजीत कुमारा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी. वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झुनू मलिक ने बड़ी टेंगरैला गांव के डीलर उदय पासवान की दुकान की जांच की. साथ ही ग्रामीणों की भी शिकायत सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा राशन भी नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत राशन जो मिली है, उसमें मिलावट की गई है. ग्रामीणों ने पधादिकारी को बताया कि डीलर के मुताबिक राशन नहीं है. लेकिन सरकार की ओर से राशन दी जा चुकी है.
'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
पूरे मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झुनू मलिक ने मीडिया को बताया कि सुदेश्वर साव नामक व्यापारी के घर से चावल के बोरे बरामद हुआ है. उनके खिलाफ नौबतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गआ है. उन्होंने आगे कहा कि पीडीएस दुकानदार उदय पासवान का स्टॉक जांच में सही पाया गया है. उन्होंने बरामद 20 बोरे चावल पीडीएस से होने की बात भी स्वीकार ली है. बता दें कि इस मामले में आगे की जांच हो रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.