बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घबराएं नहीं, IGIMS में हो रहा ब्लैक फंगस का इलाज: अधीक्षक - patna news

बिहार कोरोना संकट से जूझ रहा है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक तो लगी है. लेकिन ब्लैक फंगस ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. पटना के आईजीआईएमएस और एम्स समेत कई अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज हो रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

PATNA
IGIMS में हो रहा ब्लैक फंगस का इलाज

By

Published : May 21, 2021, 9:17 PM IST

Updated : May 21, 2021, 10:01 PM IST

पटना: आईजीआईएमएसमें अब कोविड के साथ-साथब्लैक फंगस का भी इलाज शुरू हो गया है. यहां पर लगातार ब्लैक फंगस के भी मरीज पहुंच रहे हैं और डॉक्टर की टीम उनका इलाज कर रही है.

ये भी पढ़ें...कोरोना और चमकी बुखार के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर, जानिए क्या है बिहार सरकार की तैयारी

क्या कहते हैं अधीक्षक
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि यहां से ब्लैक फंगस के 8 मरीज अभी तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जो मरीज कोविड पॉजिटिव के साथ-साथ ब्लैक फंगस के रोगी हैं, उनका भी इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर वैसे लोगों को यह बीमारी होती है, जिन्हें कोविड के बाद स्टेरॉयड लेने से इम्युनिटी कम हो गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...पटना: आयुर्वेद अस्पताल में आंखों की फंगल बीमारियों का ट्रीटमेंट शुरू

'कुछ मरीज ब्लैक फंगस के ऐसे भी हैं, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है या उनका नाक जाम हो गया है. वैसे मरीजों का ऑपरेशन लेजर टेक्नोलॉजी से करते हैं. जिन्हें लंग्स का प्रॉब्लम है, उन्हें भर्ती करते हैं. जिन्हें हल्का-फुल्का लक्षण है, उन्हें देखकर दवा देते हैं और घर छोड़ देते हैं. हम लोगों से भी अपील करते हैं कि ब्लैक फंगस होने पर घबराए नहीं. इसका इलाज हमारे संस्थान में हो रहा है और यहां सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है'.- मनीष मंडल, अधीक्षक,आईजीआईएमएस

Last Updated : May 21, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details