पटना: बिहार में ब्लैक फंगस बीमारी के मिले पहले मरीज मुजफ्फरपुर की 52 वर्षीय एक महिला को पटना केइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. संस्थान के अधीक्षक के अनुसार ये महिला पहले से ही कोरोना से पीड़ित है. इसका इलाज संस्थान में चल रहा है. जांच के बाद इस बीमारी का पता चला है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इलाज में स्टेरॉयड देने की वजह से हो रही ब्लैक फंगस बीमारी, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
''यह बीमारी उन्हीं लोगों को होती है, जो पहले से किसी न किसी बीमारी के शिकार होते हैं और जिनका शरीर कमजोर हो गया है. ब्लैक फंगस बीमारी फंगस से होने वाली बीमारी है, जिसकी शुरुआत नाक से होती है.''-मनीष मंडल, अधीक्षक, आइजीआइएमएस पटना
ब्लैक फंगस जानलेवा बीमारी
संस्थान के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि इस बीमारी के होने के बाद मरीज पूरी तरह से सांस नहीं ले पाता है. यह बीमारी खतरनाक है, लेकिन मुजफ्फरपुर से आई इस महिला का इलाज किया जा रहा रहे है और उसकी स्थिति में सुधार भी हो रहा है. जानलेवा संक्रमण ब्लैक फंगस का वैज्ञानिक नाम ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ है. इस बीमारी के चलते लोगों की आंखों की रोशनी जा रही है और कुछ मामलों में मौत तक हो जा रही है. ये बीमारी जानलेवा है लेकिन इसका इलाज संभव है.
ये भी पढ़ें-ठीक होने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, अब ब्लैक फंगस का खतरा, जानें कितनी घातक है यह बीमारी
क्या है ब्लैक फंगस?
यह फंगस आम लोगों के भी साइनस में रहता है. लेकिन सामान्यतः शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता के चलते कोई असर नहीं होता. इस वक्त यह फंगस इसलिए खतरनाक होता जा रहा है. क्योंकि कोरोना से जूझ रहे गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए चिकित्सक हाई डोज स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके कारण शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा तेजी से बढ़ती है. कोई व्यक्ति डायबिटीज से जूझ रहा है तो ब्लैक फंगस तेजी से बढ़ता है. यह फंगस साइनस, फेफड़ें आंख और फिर दिमाग तक पहुंच जाता है.
ब्लैक फंगस संक्रमण के लक्षण
इस बीमारी की शुरूआत नाक से होती है. इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, खूनी उल्टी और बदली हुई मानसिक स्थिति के साथ आंखों या नाक के आसपास दर्द होने लगता है. इसके साथ ही स्किन पर ये इंफेक्शन होने से फुंसी या छाले पड़ सकते हैं और इंफेक्शन वाली जगह काली पड़ सकती है. हालांकि, हर बार नाक ब्लॉक होने की वजह ब्लैक फंगस ही हो ये भी जरूरी नहीं है, इसलिए इसे लेकर लापरवाही ना बरतें.
ये भी पढ़ें-जानिए ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के क्या हैं लक्षण
बचाव के लिए करें ये उपाय
- लक्षण महसूस होने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.
- समय पर इलाज से एंटीफंगल दवाओं से हो सकते हैं ठीक.
- गंभीर स्थिति में प्रभावित मृत टिशू को हटाने के लिए करनी पड़ सकती है सर्जरी.
- बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न खाएं.