पटना:पीएमसीएच (PMCH) बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां कोरोना (Corona) से लेकर ब्लैक फंगस (Black Fungus) जैसी बीमारियों के इलाज की सुविधा है, लेकिन हाल के दिनों में अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन (लिपोसोमल एंफोटरइसिन बी) की काफी कमी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें-देखिए नीतीश जी! बिहार के बड़े अस्पतालों का हाल, कंधे पर लटक रहा हेल्थ सिस्टम
अस्पताल में एंफोटरइसिन बी कई दिनों से ड्राई है. एंफोटरइसिन बी का एक भी वायल मौजूद नहीं है, जबकि एक मरीज को दिन में 5 से 6 वायल की आवश्यकता पड़ती है. समय रहते इंजेक्शन ना मिले तो मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है. बीमारी लगातार बढ़ती जाती है. वर्तमान में पीएमसीएच के ब्लैक फंगस वार्ड में एक मरीज एडमिट है. एंफोटरइसिन बी नहीं मिल पाने की वजह से मरीज की हालत बिगड़ती जा रही है.
मरीज दरभंगा के रहने वाले त्रिवेणी साह हैं. त्रिवेणी साह के पुत्र नागेंद्र साह ने बताया कि लगभग 4 महीने पहले उनके पिता को कोरोना हुआ था. बाद में उसके कई साइड इफेक्ट्स नजर आने लगे. दरभंगा में इलाज चला, लेकिन फायदा नहीं हुआ. 2 महीना पूर्व उनके पिता की आवाज चली गई. जब आवाज थोड़ी लौटी तो खांसने पर कफ के साथ खून निकलने लगा.
नागेंद्र ने कहा, 'दरभंगा में डॉक्टरों ने टीबी का इलाज शुरू कर दिया ऐसे में दवा रिएक्शन कर गया और स्थिति बिगड़ने लगी तो आईजीआईएमएस में आकर ब्लैक फंगस जांच कराने को कहा गया. जब आईजीआईएमएस पहुंचे तो यहां जांच में ब्लैक फंगस डिटेक्ट हुआ और अस्पताल में एडमिट नहीं लिया गया. मुझे अपने पिता को पीएमसीएच में एडमिट कराना पड़ा.'
नागेंद्र ने कहा, 'मेरे पिता को फेफड़े में ब्लैक फंगस डिटेक्ट हुआ है. 4 दिन पहले पिता पीएमसीएच में भर्ती हुए, लेकिन अब तक एक भी दिन एंफोटरइसिन बी नहीं मिला है. अस्पताल में रोजाना दिलासा दिया जा रहा है कि एंफोटरइसिन बी उपलब्ध करा दिया जाएगा और जल्द ही इसका डोज शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन 4 दिन में एक भी वायल इंजेक्शन नहीं पड़ा है. कई बार डॉक्टर कह रहे हैं कि पीएमसीएच में एंफोटरइसिन बी उपलब्ध नहीं है. अपने मरीज को लेकर एम्स जाएं.'
"समय पर इंजेक्शन ना मिल पाने की वजह से मेरे पिता की तबीयत बिगड़ रही है. जल्द अस्पताल में एंफोटरइसिन बी उपलब्ध कराया जाए, जिससे मेरे पिता का सही इलाज समय पर शुरू हो सके. पहले दिन के बाद 3 दिन से फेफड़ा रोग विशेषज्ञ भी पिता को देखने नहीं आ रहे हैं और खांसने पर खून निकलने की समस्या बढ़ रही है. उन्हें भूख भी नहीं लग रही है."- नागेंद्र साह, मरीज के पुत्र
इस मसले पर पीएमसीएच प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए जब हमने अधीक्षक को फोन किया तो उनके पीए ने फोन उठाकर बताया कि साहब अभी बिजी हैं. कॉलेज में एग्जामिनेशन का कार्य चल रहा है ऐसे में वह काफी व्यस्त हैं. इस मसले पर पीएमसीएच प्रबंधन के तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई. अब देखना यह है कि अस्पताल कब तक एंफोटरइसिन बी उपलब्ध करा पाता है ताकि समय रहते मरीज का इलाज शुरू हो सके.
यह भी पढ़ें-मां ने पटना के PK गैंग से 5 लाख में किया सौदा, टॉपर 'जूली' को बना दिया अपराधी