बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 24 घंटे में ब्लैक फंगस से 4 लोगों ने गंवाई जान, श्रीलंका से मंगाए जा रहे इंजेक्‍शन - patna aiims

बिहार में ब्लैक फंगस अब जानलेवा होता जा रहा है. वहीं कोरोना की संक्रमण दर कम तो हुई है, लेकिन अस्पतालों में इसके कारण मरीजों की मौत लगातार हो रही है. गुरुवार को पटना के आईजीआईएमएस और एम्स में दोनों बीमारियों के कारण 4-4 लोगों की मौत हुई है.

ब्लैक फंगस-कोरोना
ब्लैक फंगस-कोरोना

By

Published : Jun 18, 2021, 8:15 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:20 PM IST

पटनाः बिहार कोरोना ( Covid-19 ) औरब्लैक फंगस( Black Fungus ) दोनों महामारी से एक साथ जूझ रहा है. ब्लैक फंगस पर जहां लगाम नहीं लग पा रहा है, वहीं कोरोना की रफ्तार कम होते हुए भी इससे मौतें हो रही हैं. पटना के आईजीआईएमएस ( IGIMS ) और एम्स ( AIIMS ) में गुरुवार को इससे 4-4 मौतें हुई हैं. दोनों अस्पतालों में रोज नए मरीज भी भर्ती हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में बेकाबू होता जा रहा Black Fungus का संक्रमण, दवा की कमी से लोग परेशान

पटना आईजीआईएमएसमें 4 की मौत
पटना के आईजीआईएमएस ( IGIMS Patna ) में कोविड और ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इलाज के क्रम में अस्पताल में 4 मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई, जिसमें से एक ब्लैक फंगस से संक्रमित था. वहीं ब्लैक फंगस के आज 3 नए मरीज भी भर्ती हुए. अस्पताल में अभी ब्लैक फंगस के 123 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बिहार में ब्लैक फंगस बेकाबू
बिहार में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में इसकी दवा की कमी है, जिससे लोग परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द दवा उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 622 मामले सामने आए हैं. इसमें से 315 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, 87 मरीजों की मौत हुई है. ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, अस्पताल में संसाधनों के अभाव से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. दवाओं की कमी की वजह से मरीज और उनके परिजनों को कठिनाई हो रही है.

पटना एम्स ने श्रीलंका से मंगाया इंजेक्शन
वहीं, आज पांचवें दिन पटना एम्स और आईजीआईएमएस में भर्ती मरीजों को ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध नहीं हो सकी है. एम्स प्रशासन के मुताबिक, श्रीलंका से ब्लैक फंगस के 21 सौ वायल मंगवाया गया है. पटना एम्स (Patna AIIMS) अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार को ब्लैक फंगस के 4 मरीजों का ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा. ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ेंःBlack Fungus: प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे मरीज के परिजनों को दवा खरीदने में छूट रहा पसीना

एम्स में 4 की मौत
पटना एम्स में भी गुरुवार को इलाजरत 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई, वहीं 2 नए मरीज भर्ती हुए हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने मौतों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में शुरू किया गया है. वहीं दो मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. गुरुवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में कुल 70 मरीजों का इलाज चल रहा था.

यह भी पढ़ें-कैंसर जैसा खतरनाक है ब्लैक फंगस, 4 स्टेज में इलाज, जानें मौत के मुंह से लौटना कैसे संभव

"ब्लैक फंगस की दवा लाइपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी (Liposomal Amphotericin B) की कमी पूरे देश में है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति बनी रहे, लेकिन कभी-कभी किसी दिन थोड़ी कठिनाई आती है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

खतरनाक हो रहा ब्लैक फंगस

पूरे देश में दवा की कमी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, "कोरोना के शिकार हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण अधिक हो रहा है. बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए व्यवस्था की गई है. पटना के बड़े सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट हॉस्पिटल में भी इसका इलाज चल रहा है."

ब्लैक फंगस से कैसे बचें

बीते 24 घंटे में कोरोना के 385 नए मरीज मिले
बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 385 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 568 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई है.

सबसे अधिक पटनामें मिले मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 40 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. गोपालगंज में 28, नालंदा में 3, जमुई में 1, बांका में 5 जहानाबाद में 1, बक्सर में 3, भोजपुर में 3, औरंगाबाद में 3, मुजफ्फरपुर में 7, लखीसराय में 7 और शेखपुरा में 3 नए संक्रमित मिले हैं.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details