पटनाः बिहार कोरोना ( Covid-19 ) औरब्लैक फंगस( Black Fungus ) दोनों महामारी से एक साथ जूझ रहा है. ब्लैक फंगस पर जहां लगाम नहीं लग पा रहा है, वहीं कोरोना की रफ्तार कम होते हुए भी इससे मौतें हो रही हैं. पटना के आईजीआईएमएस ( IGIMS ) और एम्स ( AIIMS ) में गुरुवार को इससे 4-4 मौतें हुई हैं. दोनों अस्पतालों में रोज नए मरीज भी भर्ती हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में बेकाबू होता जा रहा Black Fungus का संक्रमण, दवा की कमी से लोग परेशान
पटना आईजीआईएमएसमें 4 की मौत
पटना के आईजीआईएमएस ( IGIMS Patna ) में कोविड और ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इलाज के क्रम में अस्पताल में 4 मरीजों की गुरुवार को मौत हो गई, जिसमें से एक ब्लैक फंगस से संक्रमित था. वहीं ब्लैक फंगस के आज 3 नए मरीज भी भर्ती हुए. अस्पताल में अभी ब्लैक फंगस के 123 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहार में ब्लैक फंगस बेकाबू
बिहार में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में इसकी दवा की कमी है, जिससे लोग परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द दवा उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 622 मामले सामने आए हैं. इसमें से 315 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, 87 मरीजों की मौत हुई है. ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, अस्पताल में संसाधनों के अभाव से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. दवाओं की कमी की वजह से मरीज और उनके परिजनों को कठिनाई हो रही है.
पटना एम्स ने श्रीलंका से मंगाया इंजेक्शन
वहीं, आज पांचवें दिन पटना एम्स और आईजीआईएमएस में भर्ती मरीजों को ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध नहीं हो सकी है. एम्स प्रशासन के मुताबिक, श्रीलंका से ब्लैक फंगस के 21 सौ वायल मंगवाया गया है. पटना एम्स (Patna AIIMS) अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार को ब्लैक फंगस के 4 मरीजों का ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा. ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ेंःBlack Fungus: प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे मरीज के परिजनों को दवा खरीदने में छूट रहा पसीना