बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने की खुशी में भाजयुमो ने सड़कों पर लहराया 370 फीट का तिरंगा - भारतीय जनता युवा मोर्चा

तिरंगा यात्रा को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. सभी एक स्वर में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे.

विशाल तिरंगा यात्रा की झलक

By

Published : Aug 14, 2019, 5:18 PM IST

पटना: राजधानी की सड़कों पर बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया. अनुच्छेद 370 के खत्म होने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने 370 फीट का तिरंगा लिए यात्रा निकाली. विशाल तिरंगा यात्रा पटना के जेपी गोलंबर से कारगिल चौक तक गया.

विशाल तिरंगा यात्रा की झलक

तिरंगा यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. सभी एक स्वर में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे. उन्होंने अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया.

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता

कश्मीर के लोगों को दी बधाई
इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है. देश से अनुच्छेद 370 हटने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 370 फीट का झंडा लेकर सड़क पर उतरे हैं. निश्चित तौर पर हम जम्मू-कश्मीर की जनता को उनकी आजादी के लिए बधाई देना चाहते हैं. असल मायने में अब कश्मीर भारत का हो गया.

कई मंत्री रहे मौजूद

ये लोग रहे मौजूद
इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया और अरुण सिन्हा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details