पटना(बाढ़):बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर नेपोटिज्म का आरोप लगाते हुए बाढ़ कचहरी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष ललन सिंह लल्ला के नेतृत्व में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर और यश बैनर का पुतला दहन किया गया. इसके साथ ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बढ़ते मामले का विरोध किया.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर भाजयुमो ने करण जौहर और सलमान खान का पुतला फूंका
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष ललन सिंह लल्ला के नेतृत्व में सलमान खान और करण जौहर का पुतला दहन किया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आरोपित सेलिब्रिटी की फिल्मों का बहिष्कार किए जाने की अपील की.
सेलिब्रिटियों का फुंका पुतला
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोपित सेलिब्रिटी की फिल्मों का बहिष्कार किए जाने की अपील की. वहीं, कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से आरोपित सेलिब्रिटियों को कड़ी से कड़ी दंड देने की मांग की. सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉलीवुड को अपना बपौती मानने वाले सेलिब्रिटियों का पुतला दहन किया.
'सुशांत सिंह राजपूत की मौत की हो सीबीआई जांच'
भाजयुमो के उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सीबीआई जांच हो. उन्होंने कहा कि कुछ परिवार जो बॉलीवुड पर कब्जा जमा हुए हैं, उनके फिल्मों का बहिष्कार हो. इस दौरान ग्रामीण अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रताप वर्मा, गौरव कुमार, अविनाश कुमार, अनिकेश्वर कुमार, भूषण कुमार, चंद्रकांत पटेल, राजनाथ कुमार आदि मौजूद थे.