बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा का हमला, कहा- आपदा में अवसर तलाश रहे हैं तेजस्वी - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

कोरोना में सियासी पारा चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने सीएम को पत्र लिखकर स्वास्थ्य व्यवस्था, कोरोना मैनेजमेंट, बचाव और राहत कार्यों को सुधारने व बेहतरी के लिए विशेष अनुमति मांगी तो भाजपा ने पलटवार किया है.

raw
raw

By

Published : May 19, 2021, 10:22 AM IST

Updated : May 19, 2021, 12:58 PM IST

पटना: बिहार जहां महामारी से जूझ रहा है वहीं राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवसरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो भाजपा की तरफ से भी तीखे वार किए गए हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए इजाजत मांगी है. इसके बाद एनडीए खेमे में नाराजगी है.

ये भी पढे़ं-तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'

तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार
'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अब आपके मन की बेचैनी बिहार की जनता को समझ में आ गई है. आपको जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है. आप आपदा में अवसर तलाशने वाले व्यक्ति हैं. आपको चिंता है कुर्सी पाने की. आपको माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहना चाहिए था कि मैं प्रतिपक्ष के नेता के रूप में आप से कदम से कदम मिलाकर के चलने के लिए तैयार हूं. बिहार की जनता की भलाई और सेवा के लिए लेकिन आपने अपनी चाहत व्यक्त करते हुए कहा की आप कुर्सी छोड़ दें मैं चला कर दिखा देता हूं.': अरविन्द कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-'सुर्खियां बटोरने के लिए करतब कर रहे हैं तेजस्वी'-निखिल आनंद

शायराना अंदाज में बोला हमला
इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी है. अमेरिका जैसा प्रभावशाली देश कोरोना में हतोत्साहित हो गया था और आप चला करके दिखा देंगे. कैसे चला करके दिखा देंगे? जब आपके भाई तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे तो स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य खराब हो गया था. बेडों पर कुत्ते भी नजर आते थे, और नित्य नए-नए घोटाले होते थे और आप बिहार को चलाने की बात कहते हैं. आप अपनी पार्टी और गठबंधन को तो ठीक से संभाल नहीं पाते हैं. आप क्या बिहार को संभालेंगे.

उन्होंने कहा की आप आपदा में अवसर तलाश रहे हैं, आप राजनीति कर रहे हैं. किसी प्रकार की मदद बिहार की जनता को नहीं कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने शायराना अंदाज में तेजस्वी पर वार किए हैं.'क्या मिलिए तेजस्वी यादव से जिनकी अवसरवादी चेहरा छुपी रहे, कुर्सी पाने की बेकरारी बाहर आए. मुख्यमंत्री बनने की चाहत छुपी रहे, कोरोना में मदद की चर्चा घर-घर पहुंचे पर घोटालों की दौलत छुपी रहे.': अरविन्द कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

Last Updated : May 19, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details