पटना: पालीगंज के बिक्रम दुल्हिन बाजार प्रखंड के अलीपुर गांव में भाजपा का ऑनलाइन सदस्यता कैंप लगाया गया. इस कैंप में ऑनलाइन सदस्य बनने के लिए संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान भाजपा का सदस्य बनने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
पालीगंज में लगाया गया BJP का ऑनलाइन सदस्यता कैंप, लोगों में दिखा काफी उत्साह - राधा मोहन शर्मा
कैंप में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राधा मोहन शर्मा ने बताया कि नरेंद्र मोदी के कार्य से प्रभावित होकर समाज के हर वर्ग के लोग भाजपा का सदस्य बनने के लिए काफी उत्साहित हैं.
सामान्य वर्ग के लोगों को ऑनलाइन सदस्य बनाया गया
वहीं बिहार प्रदेश भाजपा सदस्यता प्रभारी सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने कैम्प के माध्यम से सैकड़ों दलित, महादलित सहित सामान्य वर्ग के लोगों को ऑनलाइन सदस्य बनाया. इसके साथ ही पटना जिला सदस्यता प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधेश्वर शर्मा, पटना ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष पुरषोतम कुमार सहित भाजपा के वरिष्ठ किसान नेता शिवेन्द्र धारी भी कैम्प में शामिल हुए.
लोगों में है काफी उत्साह
कैम्प में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राधा मोहन शर्मा ने बताया कि नरेंद्र मोदी के कार्य से प्रभावित होकर समाज के हर वर्ग के लोग भाजपा का सदस्य बनने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी और बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.