पटना: राजधानी पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत कई शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता बैठक में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-41 नेताओं ने RLSP से दिया इस्तीफा, कहा- उपेंद्र कुशवाहा कर रहे JDU में विलय की तैयारी
''कार्यसमिति की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. बैठक में तमाम बिहार भाजपा के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं. पंचायत चुनाव को लेकर भी बैठक में मंथन होना है. पार्टी पंचायत चुनाव में सक्रिय होकर मैदान में उतरने के लिए तैयार है''-प्रेम रंजन पटेल,बीजेपी प्रवक्ता
पार्टी ने तय की भविष्य की रूपरेखा ''हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया. बिहार के लोगों को मुफ्त टीका दिया जा रहा है. इससे साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने तब टीका लिया, जब उनकी बारी आई. इससे स्पष्ट होता है कि पार्टी नेता नियमों को लेकर कितने संवेदनशील हैं''- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि 4 से 6 अप्रैल तक बीजेपी हर बूथ पर स्थापना दिवस समारोह मनाएगी. पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेगी, जो जनसंघ काल में सक्रिय थे. इसके अलावा भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह को भी पार्टी ने निचले स्तर तक मनाने का फैसला किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग उनके नाम पर राजनीति करते हैं पर हम उनके बताए रास्तों पर चलते हैं.