बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार BJP कार्यसमिति की बैठक, वर्चुअली जुड़े हैं पार्टी अध्यक्ष नड्डा और प्रभारी भूपेंद्र यादव - patna today news

आज बिहार भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है. भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में हो रही इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं.

Bihar BJP Working Committee meeting
Bihar BJP Working Committee meeting

By

Published : Jun 26, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 12:55 PM IST

पटना: कोरोना पर कंट्रोल के बाद अब बिहार में धीरे-धीरे राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा चुकी है. आज भाजपा कार्यसमिति (BJP Working Committee) की बैठक हो रही है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) भी वर्चुअल माध्यम सेजुड़े हैं.

यह भी पढ़ें-बिहार में दलगत नहीं होंगे पंचायत चुनाव, BJP ने दम दिखाने के लिए बनाई ये रणनीति

भाजपा कार्यसमिति की बैठक
भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रदेश की एकदिवसीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल कर रहे हैं.

देखें वीडियो

वर्चुअल जुड़े ये नेता
प्रदेश कार्यसमिति में दिल्ली मंच से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय और अश्विनी कुमार चौबे कार्यसमिति को संबोधित करेंगे.

'यह रूटीन बैठक है. कार्यसमिति की बैठक में हम भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हैं. राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया जाता है. वर्तमान परिस्थितियों में किस तरीके से पार्टी आगे बढ़े इसे लेकर बैठक में विमर्श होगा.'- संजय टाइगर, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

4:30 प्रेस कॉन्फ्रेंस
वहीं कार्यसमिति का समापन बिहार भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव करेंगे. कार्यसमिति के पश्चात 4:30 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल संवाददाताओं को अटल सभागार में संबोधित करेंगे.

Last Updated : Jun 27, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details