पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल की अध्यक्षता में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 6 और 7 मार्च को होगी. यह बैठक किसान पैलेस के ठाकुर प्रसाद सभागार में होनी है.
इसे भी पढ़ें:ग्राम कचहरी के सचिव का अपहरण, रोते हुए मां को फोन कर कहा- मैं अब नहीं बचूंगा
सभी सदस्य रहेंगे मौजूद
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी में हलचल देखने को मिल रहा है. बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कार्यसमिति की हो रही बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ प्रशिक्षण के कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें:बंगाल में दो तिहाई सीटों के साथ बनेगी BJP, ममता दीदी का जाना तय- शाहनवाज हुसैन
पार्टी कार्यालय में लगे पोस्टर
केंद्र सरकार और बिहार सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने की भी रणनीति बनेगी. साथ ही बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बता दें कि यह बैठक आज 2:30 बजे से शुरू हो जाएगी. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को लेकर कई स्थानों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं. वहीं पार्टी कार्यालय में भी कई पोस्टर लगे हुए हैं.