पटना: दो दिनों तक चलने वाली भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बिहार के विकास को लेकर जहां मंथन हुआ. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर भी पार्टी की ओर से अहम फैसले लिए गए. बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुए.
पंचायत चुनाव के पहले भाजपा कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक में बिहार के तमाम सक्रिय नेताओं ने हिस्सा लिया. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह ने कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया.
भाजपा जिला कार्यसमिति 12 मार्च से 14 मार्च तक चलेगा. 15 जून से जिला प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाएगा, जो 3 दिन 2 रात तक चलेगा. प्रशिक्षण के लिए 3 सदस्य की टोली बनेगी. जिला परिषद क्षेत्र का बैठक 16 से 21 मार्च तक कराई जाएगी. 22 से 25 मार्च तक शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित होगी. जनता पार्टी स्थापना दिवस हर बूथ पर मनाएगी. इस कार्यक्रम में 1995 के पहले के जनसंघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.
रोजगार के मुद्दे पर कार्यसमिति में हुआ मंथन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हम लोग चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे. उसे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है. 19 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है. एफपीओ के जरिए किसानों को सशक्त बनाया जाएगा.
'7 निश्चय को लेकर सरकार गंभीर है. पंचायत चुनाव में भी पार्टी की भूमिका सक्रिय होगी. जिन संकल्पों को लेकर हम सरकार में आए हैं. उसे हम पूरा करेंगे':तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री