पटना: कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के रीढ़ होते हैं और उनके ही बल पर पार्टी मजबूत होती है. इसलिए समय-समय पर कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान मिले ये उनका अधिकार है. भाजपा ने बूथ स्तर और जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिये पार्टी स्तर पर बड़े पदाधिकारियों की बैठक खाजेकलां सामुदायिक भवन में की गई.
पटना: सभी जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान - विधायक नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रति समर्पित भाव दिखाया है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा. पार्टी ने कहा कि सम्मान कार्यकर्ताओं का अधिकार है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का सम्मान
बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री और पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने की. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की वजह से हमने बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छी उपलब्धि हासिल की है. इसलिए सभी जगहों से कर्मठ कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि उनका मान-सम्मान बढ़ाकर उनके उत्साह को बढ़ाया जाए.
'कार्यकर्ता के बिना पार्टी का अस्तित्व नहीं'
कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं को भाजपा सम्मानित करेगी क्योंकि कार्यकर्ता के बिना पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है. कार्यकर्ता है तो पार्टी है और सम्मान कार्यकर्ताओं का अधिकार है.