बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक साथ मनाई होली और दिवाली, कहा- ये अद्धभुत जीत है - BJP WORKERS

एनडीए की जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और देश की जनता को बधाई दी है.

जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : May 23, 2019, 8:25 PM IST

पटनाः पूरे बिहार में एनडीए को मिल रही भारी जीत से उत्साहित पटनासिटी के बीजेपी कार्यकर्ता एक साथ होली और दिवाली मना रहे हैं. जीत का जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अद्धभुत जीत है. नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व को हमने ध्यान में रखा और हमें बिहार समेत पूरे देश में जीत हासिल हुई है.

जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह
पटना साहिब के विभिन इलाकों में एनडीए कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पटना की मेयर सीता साहू ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पटाखा छोड़े और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई. जीत की खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं ने देश की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

काम आया मोदी ब्रांड
उन्होंने कहा कि जनता ने भारी बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया है. यह लोकसभा का पहला चुनाव है कि कोई मुद्दा न होकर सिर्फ मोदी को ब्रांड बनाकर पूरा लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुआ. भारी मतों से मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल हुई है.

जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

महागठबंधन का सुपड़ा साफ
मालूम हो कि बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और आरजेडी की अगुआई वाले महागठबंधन के बीच था. महागठबंधन में आरजेडी के अलावा कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी और जितन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा शामिल है. वहीं, एनडीए में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी मुख्य पार्टी है. बिहार में लोक सभा की 40 सीटों में से 38 सीट पर जीतने की स्थिति में है. वहीं, बिहार में महागठबंधन का सुपड़ा साफ होते दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details