पटना : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयुष्मान भारत कार्ड प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 12 जिले के कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान भारत कार्ड किस तरह बने, इसका प्रशिक्षण लिया. मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड बने, इसको लेकर पूरे बिहार में अभियान चलाया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना का सभी को मिले फायदा: इसी कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को आज प्रशिक्षित कर रही है. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड मोबाइल के जरिए बनाएं और लोगों को भी बनाने में मदद करें. मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक इलाज मुक्त कराया जाता है. अभी भी बिहार में कई ऐसे लोग हैं जिनकी वार्षिक आय कम है. लेकिन उन्हें भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यह योजना बनाया है.
घर घर जाकर लाभार्थियों को बताएंगे बीजेपी कार्यकर्ता : भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाएंगे, जिन्हें इसकी जरूरत है. जिनकी वार्षिक आय काफी कम है वही इस कार्ड की पात्रता रखता है. इसी को लेकर भाजपा में आज एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़े हुए कई अधिकारी भी मौजूद थे.