बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया गया आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का प्रशिक्षण, 5 लाख रुपए तक मुफ्त होगा इलाज - BJP workers given training

Leader of opposition Vijay Sinha : भारतीय जनता पार्टी ने आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का प्रशिक्षण अपने कार्यकर्ताओं को दिया. इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की कार्ड बनाने में मदद करें. इसके लिए पूरे बिहार में बीजेपी एक अभियान चलाएगी. इस कार्ड के तहत आम आदमी को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने की व्यवस्था है.

आयुष्मान भारत कार्ड प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला
आयुष्मान भारत कार्ड प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 3:16 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने आयुष्मान भारत कार्ड

पटना : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयुष्मान भारत कार्ड प्रशिक्षण शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 12 जिले के कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान भारत कार्ड किस तरह बने, इसका प्रशिक्षण लिया. मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड बने, इसको लेकर पूरे बिहार में अभियान चलाया जाएगा.

आयुष्मान भारत योजना का सभी को मिले फायदा: इसी कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं को आज प्रशिक्षित कर रही है. बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड मोबाइल के जरिए बनाएं और लोगों को भी बनाने में मदद करें. मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक इलाज मुक्त कराया जाता है. अभी भी बिहार में कई ऐसे लोग हैं जिनकी वार्षिक आय कम है. लेकिन उन्हें भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने यह योजना बनाया है.

घर घर जाकर लाभार्थियों को बताएंगे बीजेपी कार्यकर्ता : भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाएंगे, जिन्हें इसकी जरूरत है. जिनकी वार्षिक आय काफी कम है वही इस कार्ड की पात्रता रखता है. इसी को लेकर भाजपा में आज एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़े हुए कई अधिकारी भी मौजूद थे.

कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी पार्टी: मौके पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनहित के कार्यों को समय-समय पर करते रहते हैं. इस बार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह बीड़ा उठाया है. घर-घर तक आयुष्मान कार्ड लोगों को मिले, इसको लेकर ही हम लोगों ने यह अभियान चलाया है. हर पंचायत में कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.

''जिन्हें आयुष्मान कार्ड की जरूरत है, वह हम लोग उपलब्ध कराने में मदद करेंगे. इससे केंद्र सरकार की जो आयुष्मान भारत कार्ड योजना है, उससे वह लोग वंचित नहीं हो पाएंगे जिनके वह हकदार हैं. भारतीय जनता पार्टी मुहिम चलाकर, घर-घर जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का काम करेगी. यह काम बीजेपी के कार्यकर्ता सभी जिलों में, सभी प्रखंड में, सभी पंचायत में करेंगे.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details