बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः BJP कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर किया हवन पूजन - अमित शाह का जन्मदिन

अमित शाह के जन्मदिन पर हवन कार्यक्रम में बड़ी संख्या भगवा वस्त्र पहने महिला कार्यकर्ता कार्यक्रम शामिल हुईं. विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ दीर्घायु, सबल और बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन किया गया. वहीं, साह को बधाई देने वालों का तांता लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी समेत बिहार के तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

हवन पूजन करते बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Oct 22, 2019, 12:50 PM IST

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने जीवन के 55 वें वसंत में प्रवेश कर गए हैं. गृह मंत्री के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. जबकि बिहार में उनके जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ता हनव-पूजन कर उनकी लंबी आयु की कामना कर रहे हैं.

राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के दिर्घायु होने की कामना की. प्रदेश मंत्री राजेन्द्र सिंह की अगुवाई में शाह के जन्मदिन पर हवन पूजन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार से ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के जन्मदिन मनाने का होड़ दिख रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि हवन पूजन का आयोजन शाह के दीर्घायु, सबल और बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया गया है.

हवन कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ता
देखिए ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. विधिवत मंत्रोचारण के साथ हवन किया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भगवा वस्त्र में नजर आए. शाह के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा,' कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे.'

बिहार के नेताओं ने भी किया बर्थ डे विश
गृह मंत्री को जन्मदिन की बधाई देने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा समेत सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details