पटनाःजदयू (JDU) कार्यालय में बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया. जनसुनवाई में भाग लेने के लिए पार्टी के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे. लेकिन बुधवार को मंत्रियों की व्यस्तता ज्यादा थी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Sharavan Kumar) और ग्रामीण विकास कार्य मंत्री जयंत कुमार बहुत ज्यादा देर रुके नहीं.
यह भी पढ़ें- आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में बोले CM नीतीश- जिले में जाएं मंत्री, नुकसान का करें आंकलन
वहीं मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार पहुंचे ही नहीं. बीजेपी के कार्यकर्ता भी शराब माफियाओं से परेशान होकर मंत्री सुनील कुमार से गुहार लगाने पहुंचे थे. लेकिन मंत्री के नहीं आने से बीजेपी कार्यकर्ता को निराशा हाथ लगी.
पटना जिले के रहने वाले अमित कुमार बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. लेकिन मामला शराबबंदी से जुड़ा हुआ था. पिछले साल शराब बेचने वालों को अमित ने पकड़वाया था. उसके बाद शराब माफिया अमित को परेशान करने लगे. इस साल भी शराब बेचने वाले को पकड़वाने का काम अमित ने किया है. उसके बाद अमित के साथ शराब माफिया मारपीट करने लगे हैं.