बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP Worker Killed In Patna : सम्राट चौधरी ने कहा- 'शुक्रवार को पूरे बिहार में मनाया जाएगा काला दिवस'

राजधानी पटना में लाठीचार्ज के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को हत्या के लिए दोषी ठहराया है. पार्टी ने शुक्रवार को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है.

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

By

Published : Jul 13, 2023, 10:33 PM IST

सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

पटना:भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मार्च के दौरान गुरुवार को हुए लाठीचार्ज में जहानाबाद के नगर बीजेपी महामंत्री विजय कुमार सिंह के मौत हो गयी थी. इसके बाद से बिहार का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. भाजपा नेताओं में आक्रोश है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को हत्या के लिए दोषी ठहराया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

काला दिवस मनाएगा भाजपा: सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता की हत्या हुई है. और उसके लिए नीतीश कुमार तेजस्वी यादव दोषी हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इस मुद्दे पर सरकार को छोड़ने वाले नहीं हैं. कल शुक्रवार को पूरे बिहार में काला दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नीतीश और तेजस्वी का पुतला दहन करेंगे. विधानसभा और विधान परिषद में भी इस घटना पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.

"नीतीश कुमार जंगलराज लौटने के संकेत दे दिए हैं. जबसे ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात हुई है तब से नीतीश कुमार बिहार को बंगाल बनाने पर तूले हैं. बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा था बिहार में भी वही काम हो रहा है."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

विधानसभा मार्च में लाठीचार्जः तेजस्वी यादव के चार्जशीटेड होने पर उनके इस्तीफे की मांग, शिक्षक नियोजन के नियमावली में बदलाव की मांग को लेकर भाजपा ने गुरुवार को गांधी मैदान से विधानसभा मार्च शुरू किया था. डाक बंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने बल प्रयोग किया. वाटर कैनन से पानी की बौछारें की. उसके बाद आंसू गैस के गोले भी छोड़े. भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कहा जाता है कि पुलिस की पिटाई से विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details