बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: प्रशिक्षण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भाजपा कार्यकर्ता लापरवाह - health volunteer

कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर को लेकर भाजपा बिहार में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर रही है. ये सभी स्वयं सेवक संकट के घड़ी में लोगों की मदद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

कार्यकर्ताओं  को दी जा रही ट्रेनिंग
कार्यकर्ताओं को दी जा रही ट्रेनिंग

By

Published : Aug 19, 2021, 8:02 AM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार (Bihar) में स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर रही है. ये सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवक कोरोना संकटकाल में आम लोगों की मदद करेंगे. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Program) के दौरान भाजपा के ही कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) को लेकर लापरवाह दिखे.

ये भी पढ़ें:बिहार BJP में बड़ा उलटफेर: संगठन महामंत्री नागेंद्र हटाए गए, भीखुभाई को मिली जिम्मेदारी

कोरोना संकट काल में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य स्वयंसेवक बना रही है. हर बूथ पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

देखें वीडियो

भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिये शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

शिविर में खास बात यह रही कि कोरोना प्रॉटोकॉल के लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के ही नेता और कार्यकर्ता गंभीर नहीं दिखे. प्रशिक्षण शिविर के दौरान लोगों के बीच न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही नेताओं ने मास्क पहन रखा था.

भाजपा विधायक अरुण कुमार ने कहा कि पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. भविष्य में अगर तीसरी लहर आई तो भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों की मदद करेंगे. वहीं कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर जब भाजपा नेता से सवाल पूछा गया तो अरुण सिन्हा ने कहा कि अभी महामारी कम है. इस वजह से लोग थोड़े लापरवाह हैं.

ये भी पढ़ें:बोले BJP विधायक- भारत में लगता है डर तो जाएं अफगानिस्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details