पटनाःइन दिनों राजधानी पटना होली के रंगों में सराबोर है. होली मिलन समारोह(Holi Milan Program in Patna) आयोजित कर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके के वार्ड नंबर 23 में स्थानीय गायकों ने होली के गानों पर लोगों को खूब झुमाया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद रहे, जहां बुजुर्ग महिलाओं ने अबीर का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. प्रोग्राम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव (BJP worker Akhilesh Yadav) ने किया था.
ये भी पढ़ेंःपटना के यूथ हॉस्टल में होली मिलन समारोह का आयोजन, किन्नरों और दिव्यांगों ने लगाए ठुमके
तिलक लगाकर मंत्री का अभिनंदनःकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शामिल हुए. जहां मौजूद बुजुर्ग महिलाओं ने अबीर का तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया. मंत्री नितिन नवीन ने भी सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में सुर संग्राम के प्रतिभागी रहे तीन गायकों ने अपने गीतों से जमकर समा बांधा. कार्यक्रम में युवराज सरगम, रत्ना गांगुली और कुंदन तिवारी ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में होली के गीतों से लेकर बॉलीवुड के फिल्मी गानों को कलाकारों ने बड़े ही दिलकश अंदाज में पेश किया. जिसका मौजूद दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें-पटना पर छाया होली का खुमार, Holi मिलन में पुरुषों ने जमकर किया डांस
काफी संख्या में शरीक हुए लोगःकार्यक्रम में समाजसेवी और आगामी नगर निगम चुनाव में वार्ड 23 से बतौर प्रत्याशी खड़ी हो रही कुमारी सारिका ने कहा कि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शरीक हुए हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. होली प्रेम और भाईचारा सिखाता है. ऐसे में सभी आपस में एक दूसरे से मिलकर होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से प्रेम और भाईचारा बढ़ा रहे हैं. होली को उल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने से इसका आनंद और बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें-Video: पवन सिंह के गानों पर झूम उठा पटना, जमकर उड़े गुलाल
मंत्री ने दी लोगों को बधाईः स्थानीय विधायक और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटनावासियों और बिहारवासियों के साथ मिलकर वह होली का आनंद ले रहे हैं. पूरे बिहार और पूरे देश में होली का भगवा रंग घुल रहा है और जब भांग के रंग में भगवा रंग घुलेगा तो होली पूरी तरीके से आनंदमय हो जाएगी. वह होली को लेकर पूरे प्रदेश के लोगों को होली की अग्रिम बधाई देते हैं.
मंच पर गुटखा चबाते नजर आया कार्यकर्ताः कार्यक्रम में जब मंच पर नितिन नवीन पहुंचे तो कई कार्यकर्ता मंच पर उनके साथ फोटो खिंचवाने चले गए. इसी बीच एक कार्यकर्ता मंत्री के बगल में गुटखा चबाते नजर आया. जिसके बाद मंत्री नितिन नवीन ने मौके पर उसे टोकते हुए पूरे कार्यक्रम में लोगों के सामने ही उससे निवेदन किया कि होली के मौके पर वह उन्हें कुछ उपहार दें. उपहार स्वरूप वह यह प्रण लें कि आज के बाद वह गुटका कभी नहीं खाएगा. जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP