बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह के बयान पर हंगामा, BJP की महिला कार्यकर्ताओं ने चूड़ी भेजकर जताया विरोध - जगदानंद सिंह

आरजेडी नेता जगदानंद सिंह के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. आज बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जगदानंद सिंह के फोटो पर बिंदी चिपकाया और चूड़ी पहनाकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्हें चूड़ी भेजा भी गया है.

BJP women workers
BJP women workers

By

Published : Jan 12, 2021, 7:24 PM IST

पटना:बीजेपी और आरजेडी में तल्खी बढ़ती जा रही है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर भाजपा नेताओं में गुस्सा है. बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जगदानंद सिंह का विरोध किया और उन्हें चूड़ियां भेजी है.

आरजेडी के भौंकने वाले बयान पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा के सदस्यों ने जमकर प्रतिकार किया. महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष शालिनी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष जगदानंद सिंह को डाक के माध्यम से चूड़ियां और बिंदी भेजा है. साथ ही इन सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के गेट पर राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

क्या कहतीं हैं बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष
इस मौके पर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष शालिनी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उनके नेता आए दिन अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है. छोटे-छोटे नेताओं की बात तो छोड़िए, बड़े नेता भी इसमें पीछे नहीं रहते हैं. राजद नेताओं के इस तरह के बयान से स्पष्ट है कि वह सत्ता नहीं मिलने के कारण बौखला गए हैं और इस तरह की बयानबाजी पर उतर आए हैं. लोकतांत्रिक परंपराओं में इस तरह के बयानबाजी से उन्हें परहेज करना चाहिए.

जानें पूरा मामला
बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू सांसद ललन सिंह को लेकर कहा था कि वह इन लोगों के बयान पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे लोगों के ऊपर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि आप ही बता दो हर भौंकने वाले का जवाब देना जरूरी है क्या?जगदानंद सिंह के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details