बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: नीतीश कुमार से BJP की महिला विधायक काफी नाराज, CM को सदन में घुसने से रोका

Nitish Kumar Objectionable Statement: महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद दूसरे दिन जब सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा पहुंचे तो बीजेपी की महिला विधायकों ने सीएम को अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान नेताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. देखें वीडियो.

सीएम नीतीश कुमार का विरोध
सीएम नीतीश कुमार का विरोध

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 12:41 PM IST

सीएम नीतीश कुमार का विरोध

पटनाःसीएम नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. तमाम विपक्षी नेता उनका विरोध कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने इसको लेकर माफी मांग ली है, लेकिन इसके बावजूद महिला विधायकों की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है. यही वजह है कि बुधवार को जब नीतीश कुमार सदन में दाखिल होने पहुंचे तो महिला विधायकों ने गेट पर ही रोक दिया.

सदन के गेट पर प्रदर्शनः वीडिया में देख सकते हैं कि किस तरह से महिला विधायक सदन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रही है. अंत में सीएम को विधान परिषद से सदन में जाना पड़ा. इस दौरान परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीएम के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिला विधायक इस्तीफा की मांग कर रही है. इस दौरान जमकर नीतीश कुमार हाय हाय की नारेबाजी भी की.

महिला को लेकर आपत्तिजनक बयानःदरअसल, मंगलवार को बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार सदन में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अपनी राय रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने महिला को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, जिसके बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है. भाजपा के साथ साथ तमाम विपक्ष के नेता इस बयान की निंदा कर रहे हैं. भाजपा का कहना है कि नीतीश कुमार सीएम पद पर रहने लायक नहीं है.

तेजस्वी यादव ने किया बचावः हालांकि सीएम के बयान पर महागठबंधन के नेता बचाव भी कर रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि'सीएम नीतीश कुमार सेक्स एजुकेशन पर बोल रहे थे. उनके बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है'. दूसरी ओर भाजपा सीएम नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने आरोप लगाया है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details