केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पटना: कर्नाटक चुनाव में कुछ ही दिन बाकी है. कर्नाटक चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान (BJP Union Minister Nityanand Rai) दिया. उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर्नाटक में बनने जा रही है क्योंकि वहां की जनता नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास करती है. कर्नाटक के लोगों को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है भारी जीत हमारी होगी. यही कारण है कि कर्नाटक में जनता ने एकमत बनाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने का प्रण लिया है.
ये भी पढ़ें:Nityanand Rai: 'कांग्रेस नेता कुसंस्कारी'.. PM मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने पर बोले नित्यानंद राय
बीजेपी के शासन में गरीबों का हुआ विकास:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस ने एक गरीबी हटाओ का नारा दिया था. कांग्रेस ने जो नारा दिया था, गरीबी हटाओ तो कहां गरीबी हटा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने का नारा देकर काफी साल तक देश पर राज किया. कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी बढ़ती गई. बीजेपी गरीबों की सरकार है और इस सरकार के बनने के बाद गरीबों का विकास हो रहा है.
"भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर्नाटक में बनने जा रही है क्योंकि वहां की जनता नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास करती है. कर्नाटक के लोगों को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. भारी जीत हमारी होगी. नीतीश कुमार को जहां जाना है जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जिस जनता ने उन्हें नकार दिया है."-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
नीतीश को जनता ने नकार दिया:नित्यानंद राय जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा की राज्य में तुष्टिकरण की नीति अपनाकर बिहार में नीतीश क्या करना चाहते है. ये हम नहीं जानते लेकिन जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर इन्हे जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा की आज देश भर में विपक्ष को एकजुट करने का को लोग सपना देख रहे है. वो पूरा नहीं होगा जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और रहेगी उनके कुछ कहने से जनता उनके साथ नही आयेगी जो भ्रष्टाचारी को साथ लाकर राजनीति करना चाहते है.
मणिपुर हिंसा पर सरकार ने काबू कर लिया है:उन्होंने ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर कितनी भी कोशिश कर ले भारत की जनता उन्हें एक भी सीट नहीं देने जा रही है. उन्होंने कही कि मणिपुर की स्थिति नियंत्रण में है. जो घटना घटी उसे रोकने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य किया गया और वह नियंत्रण में है. मणिपुर हिंसा के हालात पर सरकार ने काबू पा लिया है.