पटना:राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियोंके दर्द गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचने की तैयारी की है. इसके लिए मेरी माटी मेरा देश कैंपेन से भाजपा कार्यकर्ता जुड़कर इसे लोकसभा चुनाव को मिशन के रूप में ले रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देना जानती है. गांव-गांव तक हमारे कार्यकर्ता जाएंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. वहीं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ढोंग कर रही है.
ये भी पढ़ें:Vaishali News: हाजीपुर में होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' और हर घर तिरंगा कार्यक्रम
शहीदों के सम्मान में लगेगाशिलापट्ट: भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कैंपेन के तहत गांव में शिलापट्ट को लगाएगी. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. यह कार्यक्रम मनरेगा के तहत होगा. वहीं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के गांव से मिट्टी कलश में जमा कर हमारे कार्यकर्ता दिल्ली तक पहुंचाएंगे.अलग-अलग कोने से लाई गई मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण होगा.