पटना:राज्य में वर्चुअल माध्यम से बीजेपी की पहली कार्य समिति की बैठक होने जा रही है. 22 और 23 अगस्त को दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जेपी नड्डा 23 अगस्त को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी. संजय जयसवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, फैसला चुनाव आयोग को करना है. वहीं लोजपा और जदयू के बीच विवाद पर चुप्पी साध ली है.
कार्यसमिति में विधानसभा चुनाव पर मंथन
चुनाव से पहले बिहार बीजेपी की कार्यसमिति 22 और 23 अगस्त को होने जा रही है. वर्चुअल माध्यम से आयोजित पहली कार्यसमिति में प्रदेश के सभी सदस्य और पदाधिकारी जुड़ेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अगस्त को कार्यसमिति को संबोधित करेंगे. कार्यसमिति में बीजेपी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगी. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा के बाद लॉकडाउन के कारण कार्यसमिति की बैठक नहीं हो सकी थी. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह कार्यसमिति हो रही है जो पूरी तरह वर्चुअल माध्यम से होगी.