पटना:बिहार में राज्यपाल कोटे से बनने वाले एमएलसी को लेकरमनोनयन होना है. अभी तक बीजेपी और जदयू ने इसको लेकर कोई समय सीमा निर्धारण करने की बात नहीं की है. लेकिन अब लगता है कि बीजेपी, उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी.
यह भी पढ़ें-नालंदा: दहेज के दानवों ने महिला को गर्म सलाखों से दागा, बच्चे के साथ थाने पहुंची विवाहिता
बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
6 और 7 मार्च को पटना के किसान भवन बेली रोड में होने वाले बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिंह के अनुसार इस बैठक में पार्टी अपनी साल भर की रणनीति तय करेगी.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक के बाद ये साफ होने की संभावना है कि बीजेपी कितने सीटों पर एमएलसी के उम्मीदवार देगी और जदयू के कोटे में कितनी सीट रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद के चयन को लेकर कई बार ऐसा बयान दे चुके हैं कि बीजेपी के तरफ से लिस्ट नहीं दिया गया है. उम्मीद है कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी होगी.