पटना:बिहार में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दूसरी तरफ बाढ़ ने भी यहां के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सरकारी स्तर पर प्रयास तो किए जा रहे हैं, पर वो नाकाफी साबित हो रहा है, ऐसे में भाजपा ने संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है.
BJP जिलास्तर पर करेगी टास्क फोर्स का गठन, कोरोना और बाढ़ को लेकर सरकार का करेगी सहयोग - bjp will form task force
ये टॉस्क फोर्स के सदस्य केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कामों में भी स्वयंसेवक की भांति अपना समुचित सहयोग करेंगे.
दोहरे संकट के मुहाने पर बिहार
दरअसल, बिहार इन दिनों दोहरे संकट के मुहारे पर खड़ा है. राज्य में एक तरफ कोरोना का संकट है तो दूसरी तरफ बाढ़ से तबाही. इन दोनों संकटों ने सरकार की परेशानियों को बढ़ा दिया है. सरकारी स्तर पर प्रयास तो किए जा रहे हैं पर वह सफल होते नहीं दिख रही है. ऐसे में भाजपा ने जन सहयोग का बीड़ा उठाया है. पार्टी के स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो संकट की स्थिति में सरकार के साथ सहयोग करेगी.
इन लोगों को किया जाएगा शामिल
भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने टास्क फोर्स के गठन का फैसला लिया है. जल्द ही इसे मूर्त रूप दे दिया जाएगा. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सरकार के साथ बाढ़ और कोरोना से निपटने में सहयोग करेंगे. टास्क फोर्स में विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, और संगठन के नेता शामिल होंगे.